अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने  कौशल प्रशिक्षित बन्दियों को प्रमाण पत्र किया वितरित

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने  कौशल प्रशिक्षित बन्दियों को प्रमाण पत्र किया वितरित

रायबरेली-बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर जनपद के जिला कारागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता सेन्टर फॉर टेक्नॉलाजी एण्ड इन्टर प्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, विश्वामित्र शिक्षण समिति एवं इण्टेको टेक्निकल सर्विसेज प्रा०लि० द्वारा प्रशिक्षित बन्दियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा सिलाई, कम्प्यूटर एवं एलईडी रिपेयरिंग में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी बन्दियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जेल से बाहर निकलने के उपरान्त सीखे हुए कौशल से अपना जीवन यापन कर अच्छा जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, जेलर हिमान्शू रौतेला, जिला समन्वयक कौशल विकास नेहा, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षण प्रदाता सीटेड के कोऑर्डिनेटर बालेन्द्र सिंह, प्रशिक्षण प्रदाता इण्टेको के कोऑर्डिनेटर प्रवीण झों एवं अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां