वोट देने गए 72 वर्षीय सेठिया की वोट देने से पहले मृत्यु
By Mahi Khan
On
बीकानर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने गए उपनगर गंगाशहर निवासी की मृत्यु हो गई। घटना मतदान दिवस पर 12 बजकर 50 मिनट पर जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग के बूथ नंबर 175 में हुई। जहां वोट करने से ठीक पहले 72 वर्षीय संतोष चंद सेठिया को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें कोलायत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। झझू मूल के संतोष चंद वर्तमान में गंगाशहर की शिवा बस्ती एरिया में निवास करते थे। उनका वोट झझू में ही लगता है, इसलिए वे झझू गए हुए थे। परिजनों के अनुसार संतोष चंद ने स्याही लगवा ली थी, बस जैसे ही वोट का बटन दबाने के लिए बढ़े, उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां