संविदाकारों ने एनटीपीसी प्रबंधन को दिया अंतिम मौका , करेंगे प्रदर्शन 

संविदाकारों ने एनटीपीसी प्रबंधन को दिया अंतिम मौका , करेंगे प्रदर्शन 

ऊंचाहार/रायबरेली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनटीपीसी ठेकेदारों ने अब प्रबंधन से दो दो हाथ करने की ठान ली है , उधर प्रबंधन पहले ही नियमों के अनुरूप ही काम करने की बात कह चुका है । जिसे देखते हुए अब प्रबंधन और ठेकेदारों के बीच गतिरोध बढ़ता नजर आ रहा है ।ज्ञात हो कि मेगा टेंडर , कार्य समाप्त के बाद भी अंतिम भुगतान तक गेट पास निर्गत करने जैसी कई मांगों को ठेकेदार काफी समय से एनटीपीसी प्रबंधन को चेतावनी दे रहे हैं । उधर एनटीपीसी प्रबंधन ठेकेदारों की मांग को लेकर भारत सरकार और सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्यम के नियमों का हवाला दे रहा है ।
 
इस बीच मंगलवार को पुनः ठेकेदारों ने बैठक करके प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दी है । ठेकेदारों ने कहा है कि पांच फरवरी तक उनकी मांगों पर विचार करके प्रबंधन सकारात्मक निर्णय ले , अन्यथा छह फरवरी से ठेकेदार एनटीपीसी गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे । ठेकेदारों की अंतिम चेतावनी के बाद ठेकेदारों और प्रबंधन के बीच गतिरोध बढ़ता नजर आ रहा है । जिसको लेकर प्रबंधन भी सचेत हुआ है । मंगलवार को हुई बैठक में एम पी सिंह , देवेंद्र सिंह बड़े मामा , मनीष कुमार , तेज नारायण त्रिपाठी , जितेंद्र सिंह सेमरा , रईस अहमद , जय भारत , पी सी त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां