सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर युवक से दस लाख की स्मैक बरामद
जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने झालावाड़ से आ रही एक बस को टोल पर रुकवा कर उसमें बैठे युवक से पचास ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख रुपए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, वांछित अभियुक्त एवं तस्करों की आसूचना संकलन कर रहे टीम को बासबदनपुरा निवासी इरफान के बारे में सूचना मिली कि यह कुछ अंतराल पर झालावाड़ जाकर वहां से स्मैक जरिये तस्करी जयपुर लाता है। एडीजी एमएन ने बताया कि इस सूचना को टीम द्वारा डवलप किया गया। पुष्टि होने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस ने शुक्रवार को टोल नाका के पास नाकाबंदी कर एक प्राइवेट बस को रुकवाया। बस में बैठे संदिग्ध युवक इरफान को बस से उतार कर तलाशी ली तो उसके पास पचास ग्राम स्मैक मिली।
इस पर पुलिस ने इरफान को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी झालावाड़ से स्मैक तस्करी कर जयपुर लाता है और उसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे में लिप्त व्यक्तियों, स्टूडेंटस इत्यादि को महंगे दामों पर बेचता है। फिलहाल थाना पुलिस की टीम आरोपी से इनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामनिवास, हेमन्त व कांस्टेबल देवेंद्र की विशेष भूमिका, कांस्टेबल लोकेश, सोहन देव और भूपेंद्र शर्मा की तकनीकी भूमिका रही। हेड कांस्टेबल शंकर दयाल, कमल डागर, महेश सोमरा व कांस्टेबल गंगाराम टीम के सदस्य थे। टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया।