कार सवार ने कृषक को पीछे से मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती नारवा- गोयलों की ढाणी के बीच में बुधवार की रात को स्कूटी सवार एक कृषक को पीछे से आई कार चालक ने चपेट में लेकर टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कृषक को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल लाया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। सूरसागर थाने के एएसआई हंसराज ने बताया कि मूलत: इंद्रोका हाल मोहन नगर ए बीजेएस कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र रामसिंह रात में अपनी स्कूटी लेकर नारवा- गोयलों की ढाणी मार्ग से निकल रहे थे। तब पीछे से आई एक कार के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिपाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। वे खेतीबाड़ी करते थे। उनके भाई नाथूसिंह ने इस बारे में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां