अवध एक्सप्रेस 30 जुलाई तक रामगंज मण्डी स्टेशन पर रूकेगी
लखनऊ। यात्रियों की मांग को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-19037/19038 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का रामगंज मण्डी स्टेशन पर पूर्व से 01 फरवरी तक दिया जा रहा अस्थाई ठहराव 30 जुलाई तक अगले 06 माह के लिए बढ़ाया जा रहा है। इस गाड़ी का रामगंज मण्डी स्टेशन पर ठहराव वर्तमान समयनुसार प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी।
पूर्व में निरस्त कोलकाता से 08 जनवरी, 202 से चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग पर पूर्ववत् चलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त आजमगढ़ से 09 जनवरी, 2024 से चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर अपने निर्धारित मार्ग मऊ-रसड़ा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पर मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।