राजस्व व पुलिस टीम ने हटवाया अवैध कब्जा
On
कोटवाधाम /बाराबंकी। ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पर राजस्व व पुलिस बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया है।मामला कोतवाली बदोसराय के स्थानीय कस्बा के थवाई मोहल्ले का है जहां पर गाटा संख्या 10 20 व 1172 गांव के ही हरिपाल के नाम दर्ज थी जिसे उन्होंने काफी अर्सा पूर्व गांव की रामलीला कमेटी को दान स्वरूप दे दिया था जिस पर गांव के ही अली हैदर निसार चांद बाबू बुनियादी राजे आदि अवैध कब्जा करके पिलर बना रहे थे। जिसकी सूचना मेला कमेटी के अध्यक्ष राममिलन यादव व विजय यादव के अतिरिक्त दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दिया। शिकायत के बाद राजस्व व पुलिस बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से कागज मांगे दिखाने में असमर्थता जताने पर टीम ने खोदे गए पिलरो के गड्ढों को पटवा कर कब्जा हटवा दिया।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां