बर्खास्दगी से बचने के लिए रच दिया प्रपंच
पूरे जिले के प्रधान संगठन हुए लामबंद
इंजीनियर अमित कुमार के पिछले किए गऐ कार्यो की जांच कराने की उठाई मांग
पीलीभीत तरूणमित्र। बुधबार को इंजीनियर अमित कुमार ने डीपीआरओ और एक बाबू पर हमला करने के संबध में विकास भवन में काफी हंगामा किया। जिस हंगामें को देखकर मौके पर पहंुची पुलिस ने कार्यालय में ताला भी डलवा दिया। डीपीआरओ ने बताया था कि इंजीनियर अमित कुमार की कई प्रधानों ने विकास कार्यो में कमीषन खोरी की षिकायत की थी। जिसको लेकर अमित कुमार को नोटिस भी दिया गया था। जिसको लेकिन अमित कुमार डीपीआरओ कार्याल विकास भवन में पहंुचा और डीपीआरओ से गाली गलौज और अभद्रता करने लगा। जिस पर मौके पर मौजूद लिपिक ने भी षांत रहने को कहा।
जिस पर भडकते हुए वह हमलावर हो गया। और डीपीआरओ के हाथ में चोट भी मार दी। जिसके बाद इंजीनियर धक्का मुक्की और गाली गलौज करता हुआ आफिस के बाहर आकर अपने साथियों को बुला लाया और अपने लगी हुई चोटों की दुहाई देते हुए डीपीआरओ पर कार्यवाही की मांग करने लगा। हंगामा होते देख डीपीआरओ वहां से हट गऐ। और अब इंजीनियर अमित के खिलाफ जिला प्रधान संगठन खडा हो गया है। प्रधान संगठनों ने इंजीनियर पर लगातार कमीषन खोरी का आरोप लगाते हुए उसके द्धारा किए गऐ कार्यो पर जांच कराने की बात कही है। प्रधान संगठनों के लामबंद होने से जिले में सियासत और भी गर्मा गई है। दोनों ही खेमों में हलचल दिखाई दे रही है।