ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार भी लुढ़के
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज दबाव का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों को लेकर एक राय नहीं बनने की वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डाउ जॉन्स करीब 290 अंक टूट कर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,708.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 162.52 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,603.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 37,465.99 अंक के स्तर पर कर रहा है।
यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.51 प्रतिशत टूट कर 7,682.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 119 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,411.86 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 230.97 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,538.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों पर भी आज दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 2 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 7 सूचकांकों में गिरावट नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी 127.50 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,707.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की छलांग लगा कर 7,313.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 269.07 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,195.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,178.91 अंक के स्तर तक गिर गया है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 81.63 अंक यानी 0.49 प्रतिशत टूट कर 16,564.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,582.71 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.11 प्रतिशत फिसल कर 17,540.53 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,424.38 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,941.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।