जिला स्तरीय पुनरीक्षण/परामर्श समिति की बैठक सम्पन्न
On
महराजगंज- जिला स्तरीय पुनरीक्षण/परामर्श समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने किया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, इंण्डियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधकों द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा बैंक उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराने हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सोनौली अधिशासी अधिकारी द्वारा भी बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन बाधित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन, पशुपालन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग,पी एम स्वनिधि, जैसे रोजगारपरक योजनाओं में लंबित मामलों पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और उक्त योजनाओं में लंबित प्रकरणों को निस्तारित करते हुए, स्वीकृत ऋण आवेदनों में ससमय ऋण वितरण का निर्देश दिया गया। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु न्याय पंचायत स्तर पर कैम्पों का आयोजन कर के0सी0सी0, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी महोदय नें कहा कि बैंक छोटे ऋण आवेदनों में उदार रुख दिखाएं। ये योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की शीर्ष योजनाओं में शामिल हैं और इनके माध्यम से बड़े स्तर पर स्वरोजगार के अवसर सृजित होते हैं। इन योजनाओं में विलंब अस्वीकार्य है और इसमें शिथिलता पर शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए संस्तुति की जाएगी।इस बैठक में अपर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार, लीड बैंक अधिकारी, सहित अन्य बैंकों के मैनेजर, जिला उद्योग महाप्रबंधक, पशुधन अधिकारी, ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags: Maharajganj
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां