औद्योगिक लघु वनोपज प्रसंस्करण का विरोध, कलेक्टर से हुई शिकायत
धमतरी।ग्राम पंचायत श्यामतराई में औद्योगिक लघु वनोपज प्रसंस्करण प्रयोजनार्थ निर्माण कार्य किया जाना है। इसे लेकर ग्राम श्यामतराई के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव में कृषि भूमि और चराई के लिए जमीन की कमी दिनों दिन कम होती जा रही है। ऐसे में यहां लघु वनोपज संस्करण - नाम से निर्माण कार्य किया जाना उचित नहीं है। इस कार्य को तत्काल बंद किया जाए नहीं तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करेंगे। मामले को लेकर दो जनवरी को ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे और इसकी कलेक्टर से इसकी शिकायत की। उक्त जमीन को ग्रामीणों के लिए आरक्षित रखने की मांग कलेक्टर से की गई है।
श्यामतराई में नया उद्योग संचालित करने के लिए फिर से काम शुरू हो गया है। सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा कार्य हफ्तेभर पहले शुरू किया गया है। कलेक्टोरेट पहुंचे सरपंच अस्तला मरकाम, ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू, ग्राम पटेल तुकाराम साहू, श्रवण बनपेला, द्वारका प्रसाद, नरेश हिरवानी, शोभित मरकाम आदि ने कहा कि श्यामतराई के 3.618 हेक्टेयर पर औद्योगिक लघु वनोपज के लिए सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा उद्योग स्थापित किया जाना है। पूर्व में अक्टूबर महीने में भी पेड़ कटाई का काम शुरू हो गया था, उक्त जमीन को गांव के लिए आरक्षित करने इस पर रोक लगाया गया था। अब फिर से पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई है।
ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू ने बताया कि घास जमीन पर लगे पेड़ों को काटने का काम किया जा रहा है। यहां लगभग 20 से अधिक छोटे-बड़े पेड़ काटे जा चुके हैं। इस क्षेत्र में करीब 80 से अधिक पेड़ लगे हुए हैं। ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही इस पर रोक लगवाने की मांग कलेक्टर से की गई है। अक्टूबर माह में पेड़ों की कटाई की जा रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पेड़ों की कटाई को रूकवाया था। गांव के पास अब घास जमीन नहीं है। यहां भी उद्योग लग जाएगा, तो गांव के पास जमीन नहीं बचेगी। पहले ही गांव से जमीन लेकर कृषि उपज मंडी, हाउसिंग बोर्ड, डिपो का निर्माण किया जा चुका है। जमीन को मुक्तिधाम व चारागाह के आरक्षित रखने के साथ ही, उद्योग निर्माण को निरस्त कराने की मांग की गई है। निरस्त नहीं होने पर ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 31 दिसंबर 2023 को गांव में बैठक आयोजित की थी।
जमीन की हो जाएगी कमी
श्यामतराई के पूर्व उपसरपंच नीलकंठ साहू, उपसरपंच आत्माराम साहू, रूपुरम मरकाम, खिलेश्वर साहू, मुकेश, शोभित मरकाम, पंचू साहू, लक्ष्मी पाले, सुनीता, मेहर, अमृत मेश्राम, दंतेश्वरी बाई, मालती साहू, नरेश साहू, कुश बाई ने कहा कि गांव में दिनों दिन आबादी बढ़ रही है। आबादी बढ़ने के हिसाब से यहां कृषि भूमि के लिए आरक्षित जमीन की कमी होती जा रही है। पूर्व में भी यहां कृषि उपज मंडी के लिए जमीन का आबंटन हो चुका है। वर्तमान में गांव में चराई के लिए जगह भी कम पड़ रही है। श्मशान घाट का स्थान भी दिनों दिन काम होता जा रहा है। ऐसे में यहां लघु उपज प्रसंस्करण के लिए भी अगर निर्माण कार्य होता है तो ग्रामीणों के पास जमीन की कमी हो जाएगी।