महंगाई चरम पर गृहणियों की रसोई का बजट हुआ फेल
On
बाराबंकी। महंगाई अपनी चरम सीमा पर बढ़ गई है। जिससे जहां गृहणियों के घर का बजट फेल हो रहा है वहीं महंगाई की मार से आम आदमी कराह रहा है।प्रकृति की मार के साथ ही साथ महंगाई की मार से आम आदमी काफी त्रस्त हो चुका है रोजमर्रा की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के चलते गृहणियों के घर की रसोई का बजट फेल होता दिखाई दे रहा है आम आदमी घर से ₹100 का नोट लेकर बाजार सब्जी खरीदने जाता है पूछता है टमाटर क्या भाव है उत्तर मिलता है ₹40 प्रति किलोग्राम आदमी सोच में पड़ जाता है जहां उसे 500 ग्राम लेना था वह बड़ी मुश्किल से 250 ग्राम ही खरीदने की हिम्मत जुटा पाता है
घर की रसोई में अहम किरदार निभाने वाले प्याज की जब बात आती है तो उत्तर मिलता है ₹60 प्रति किलोग्राम हिम्मत करके 250 ग्राम से अधिक नहीं खरीद पाता है लहसुन की कीमत ₹160 प्रति किलोग्राम सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं इसी प्रकार से लौकी ₹20 किलोग्राम आलू ₹20 किलोग्राम बैगन ₹30 किलोग्राम हरा उड़द की दाल 140 रुपए प्रति किलोग्राम अरहर की दाल 120 रुपए से लेकर 160 रुपए प्रति ग्राम बिक रही है जिससे गृहणियों को अपने घर का बजट सजोने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।इस संबंध में ग्रहणी सुनीता देवी बताती हैं कि रसोई गैस सिलेंडर से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छूने से रसोई का बजट फेल हो रहा है।
रेखा यादव बताती हैं कि बाजार में लगभग सभी वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं क्या किया जाए परिवार में बहुत सारे खर्चे हैं बजट संजोने में दिक्कतें आ रही हैं।सीमा वर्मा बताती है कि बाजार में प्याज टमाटर लहसुन से लेकर दलहन तक सभी के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे घर की रसोई का बजट फेल हो चुका है।दिन प्रतिदिन रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों के आसमान छूने के चलते जहां हम आदमी कराह रहा है वही मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कम आमदनी में परिवार का भरण पोषण करना आसान नहीं रह गया है रोजमर्रा की वस्तुओं पर तत्काल अंकुश लगाए जाने की शासन से मांग किया है जिससे अपने परिवार का किसी तरह से भरण पोषण कर सकें।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां