‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ पर रखें कड़ी निगरानी: डीजीपी

नव वर्ष के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के दिये निर्देश

‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ पर रखें कड़ी निगरानी: डीजीपी

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,  पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को नव वर्ष-2024 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, सृदृढ़ पुलिस प्रबंध निर्देश दिये गये हैं। नववर्ष के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी पुलिस प्रबन्ध करते हुए अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ प्रभावी गश्त व फुट पेट्रोलिंग की जाये।  

नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाने के फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये।

अपराधिक व अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय। होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां पर नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, वहां पर भी निकास बिन्दुओं पर ब्रेथ एनेलाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की चेकिंग करायी जाय। इस अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृहो एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता, सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, गश्त की प्रभावी व सघन कार्रवाई की जाये।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल