दान पेटिका मे हुई चोरी की घटना मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दान पेटिका मे हुई चोरी की घटना मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरन सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  दीपांशी राठौर के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  बृजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 1122 /2023  धारा 379 भादवि में वांछित 02 अभियुक्त 1- अशरफ अली पुत्र मोहम्मद अली साकिन पुरानी तहसील थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सतंकबीरनगर 2- अयान खान पुत्र हबीबुल्लाह निवासी पुरानी सब्जी मण्डी निकट गायत्री मन्दिर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को रामजानकी मन्दिर के पास से लक्ष्मी प्रतिमा के दानपात्र से चोरी के 800 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है । 
*उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1122/23 धारा 379 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है ।*  
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–*
1-    अशरफ अली पुत्र मोहम्मद अली साकिन पुरानी तहसील थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सतंकबीरनगर ।
2 - अयान खान पुत्र हबीबुल्लाह निवासी पुरानी सब्जी मण्डी निकट गायत्री मन्दिर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
*विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये चोरी करते हैं । दिनांक 11.11.2023 की रात में हम लोगो ने रामजानकी मन्दिर के पास से लक्ष्मी प्रतिमा से नोटो की मात्रा, एक अंगूठी एवं एक नथुनी चुराये थे और उसी रात ट्यूबबेल कालोनी बाईपास रोड से लक्ष्मी मूर्ति के पास रखे दान पात्र व डीजे की दो लाइट चुराये थे । अंगूठी व नथुनी व डीजे की लाइट हम दोनो ने अनजान राहगीरो को बेच दिया था और जो पैसे मिले थे आपस में बाँट लिये थे जो खर्च हो गए थे तथा नोट वाले माला से 400 रूपये व दान पेटिका से चढावे का 1600 कुल 2000 रूपये मिला था जिसमें से 1200 रूपये खर्च हो गया हैं तथा 800 रूपये व दान पात्र के बरामद किया गया है ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –*
उ0नि0  श्याम देव प्रसाद, का0 प्रदीप राजभर, का0 पंकज विश्वकर्मा ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता  प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता 
गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद जनपद को स्वस्थ रखने के लिए कृतसंकल्प है। टी. बी. उन्मूलन की कड़ी में रेडक्रॉस...
जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार-दशम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन बावत बैठक संपन्न 
DeepSeek के जरिए चीन कर रहा है जासूसी
होटलों में अनैतिक कार्यों पर मंत्री ने पुलिस को लगाई फटकार,कार्रवाई के आदेश
स्कूल से सामान चोरी के मामले में  नाै गिरफ्तार
वाहन की चपेट में आने से भाजपा नेता की मौत