जनपद के 1359 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग
On
बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के कुल बूथों के 50 प्रतिशत अर्थात 1359 बूथों की वेबकास्टिंग की जानी है। वेबकास्टिंग कार्य के लिए आयोग द्वारा मेसर्स इनोवेटिव संस्था को अधिकृत किया गया है। वेबकास्टिंग कार्य की मॉनीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 04-04 कुल 20 अदद मॉनीटरिंग स्क्रीन स्थापना का कार्य किया जा रहा है।यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा (अ.जा.) में 187, नानपारा में 183, मटेरा में 188, महसी में 183 तथा बहराइच में 211 कुल 952 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जायेगी। इसी प्रकार 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर में 210 तथा कैसरगंज में 197 कुल 407 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जायेगी।
Tags: Bahraich
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:38:54
भोपाल । “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो” का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर स्थित ब्रिलियंट...
टिप्पणियां