मरौरी ब्लाक में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

पीलीभीत । मरौरी ब्लाक के ग्राम -कुकरा, टंडोला ,पीराताल उर्फ मोहम्मद गंज में जिलाधिकारी  के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इंतजार खान एस एन इंटर कॉलेज के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु ग्राम वासियों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बीएलओ राजेश कुमार ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में जनपद में सबसे अधिक 157 मतदाताओं को पंजीकृत कर वोट बनवाने का कार्य किया है ।

आने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने का आश्वासन दिया  इसी कड़ी में जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तजार खान ने चुनावी पाठशाला का आयोजन कर ग्राम वासियों को ग्रीटिंग कार्ड वितरण कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तजार खान ने मतदाताओं से कहा कि किसी के दबाव में आकर गलत वोट न करें अगर कोई दबाव डालकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाये तो उसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें ।

इस अवसर पर जनपदीय कोआर्डिनेटर ने दिव्यांगजन एवं महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता ग्रीटिंग कार्ड बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया और ग्राम वासियों से कहा कि विगत विधानसभा चुनाव 2022 में 69.6ःजनपद पीलीभीत में मतदान हुआ जनपद को प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था इसलिए अधिक से अधिक मतदान करें औरों को भी प्रेरित करें जिससे कि मतदान प्रतिशत कम न हो जाए इस बार पीलीभीत ने ठाना है शत-प्रतिशत मतदान करना है।

 

 

 

 

 

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प