आरेडिका में बिरसा मुंडा की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
On
लालगंज/रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में धरती आबा भगबान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मनाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 15.11.2023 से 25.11.2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी़ में दिनांक 15.11.2023 से 25.11.2023 तक धरती आबा भगबान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है।
दिनांक-23.11.2023 को जनजातीय उत्थान विषय पर निबंध लेखन एवं 24.11.2023 को बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशासनिक भवन के संगोष्ठी कक्ष में किया गया।इस अवसर पर आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बिरसा मुंडा जी के त्याग, जीवन संघर्षों, एवं जनजातीय उद्धार के लिए किए गये कार्यों से प्रेरणा ग्रहण करने एवं अपने जीवन में उन आदर्शो को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर आरेडिका के उच्च अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Feb 2025 09:49:34
नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण शनिवार रात अचानक भगदड़...
टिप्पणियां