समारोहपूर्वक व धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस-2024

प्रशिक्षित लाभार्थियों को मिला टूलकिट

समारोहपूर्वक व धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस-2024

बस्ती - उत्तर प्रदेश दिवस-2024 समारोहपूर्वक व धूमधाम से भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में मना, जिसका शुभारम्भ विधायक हर्रैया अजय सिंह व जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक ने यूपी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह जिला लगभग 155 वर्ष पुराना है, यहॉ भगवान श्रीराम के मखौड़ाधाम, श्रंृगीनारी, रामजानकी रोड़ ऐतिहासिक विरासत है। उन्होने श्लोक के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि इस धरती पर हमरा जन्म हुआ है, इस पर हमको गर्व है। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना चुका है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है, यह गौरव का विषय है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है।  
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को यूपी दिवस की शुभकामना दिया। उन्होने कहा कि आज उ0प्र0 विकास के मामले में पॉचवें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम, कृष्ण, शिव, बुद्ध आदि देवता अवतरित हुए है, जिनके मार्गपथ पर हमलोग चल रहे है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनेक नदियों का संगम है। भौगोलिक क्षेत्र के दृष्टिगत उ0प्र0 में इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 1 से पॉचवे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में हर 60 किमी. पर एक पर्यटन स्थल है।
यूपी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को विभिन्न टेªडो यथा-दर्जी, कुम्हारी, हलवाई आदि को टूलकिट वितरित किया गया तथा स्कूली छात्रा द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास, कृषि, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस, मत्स्य, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी। परिसर में एलईडी के माध्यम से मिलेट्स (श्रीअन्न) से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में दिखाया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रचार साहित्य ‘‘उत्तर प्रदेश संदेश‘‘ का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस, पीडी राजेश झा, डीडीओ संजय शर्मा, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, बीएसए अनूप तिवारी, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप एवं जगदीश शुक्ला सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 23

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां