लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उप्र व मप्र पुलिस की बैठक सम्पन्न
कटेरा (झाँसी)। आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये मप्र व उप्र पुलिस की मीटिंग सम्पन्न हुई जिस में बॉर्डर पर सघन चेकिंग करने में आपसी सामंजस्य के साथ चेकिंग का निर्णय लिया गया ताकि चुनाव व होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थ की बिक्री रोकी जा सके। इन पदार्थों में अवैध शराब, देशी शराब, गांजा आदि है
इसके अतिरिक्त अवैध खनन करने वालों को भी बक्शा नहीं जायेगा। बैठक में नागरिकों से अपेक्षा की गई कि ऐसे लोगों की तुरन्त जानकारी पुलिस को दें। कटेरा थाना, पृथ्वीपुर, व लिधौरा, थाना में उ.प्र. म.प्र. बोर्डर पर सघन चेकिंग की जाएगी। जो व्यक्ति अवैध काम करते पाये जाएंगे उन्हें तुरन्त जेल भेजा जाएगा। मीटिंग में मुख्य रूप से कटेरा थाना प्रभारी महाराज सिंह, पृथ्वीपुर एसडीओपी पूनम शर्मा, चौकी इंचार्ज पंकज मृदुल, चौमौ चौकी इंचार्ज राहुल राय उपस्थित रहे।
टिप्पणियां