कर्ज से परेशान युवक ने रच दी ऐसी कहानी पहुंच गया सलाखों के पीछे
फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने खुद के साथ लूट की पुलिस को दे दी सूचना
250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने किया घटना का खुलासा
मथुरा। कर्ज से परेशान चल रहे फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से ऐसी कहानी रच दी कि अब सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने लूट की झूंठी सूचना देने के आरोप में कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष महावन आशा चौधरी ने बताया कि महावन थाने पर डिगम्बर सिंह पुत्र सुल्तान निवासी भौरा गौरवा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ ने 18 जनवरी को सूचना दी कि उसके साथ गौशाला तिराहे से गोकुल बैराज की तरफ जा रहा था तो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल रूकवाकर बैग में रखे टाटा कैपिटल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कलेक्शन के 1,04,066 रुपये व एक मोबाइल लूट कर ले गये हैं।
डिगम्बर सिंह ने थाने पर अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को खंगाल डाला। घटनाक्रम जैसा कुछ सामने न आने पर पुलिस ने लूट की सूचना देने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। डिगम्बर ने पुलिस को बताया कि अपने ऊपर कर्जा होने से वह परेशान था। कर्ज उतारने के लिए उसने यह पूरी कहानी रची। पुलिस ने गौशाला तिराहा से लक्ष्मी नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर बन्द पडे ढाबा से छुपाकर रखे गये 1,04,066 रूपये व मोबाइल बरामद कर लिये।
टिप्पणियां