जनपद के थानों में भी तबादला एक्सप्रेस, दर्जन भऱ से ऊपर स्थानांतरण
On
झांसी। लोकसभा चुनाव से पहले तबादलों की तलवार सीनियर आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों पर ही नहीं चल रही है बल्कि थाना स्तर पर फेरबदल का दौर चल रहा है। झाँसी जनपद में भी एसएसपी राजेश एस ने तमाम थानाध्यक्षो को इधर से उधर भेज दिया है। सारी कवायद लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कानून व्यवस्था को लेकर है जिसके चलते पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी राजेश एस के निर्देश पर जिन एक दर्जन थानेदारों को इधर से उधर किया गया है उनमें जिले के सबसे महत्वपूर्ण नवाबाद थाना प्रभारी भी शामिल हैं।
इस क्रम में निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ बनाया गया है तो निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ से प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार से प्रभारी निरीक्षक थाना गरौठा, निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बबीना से प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, निरीक्षक दिनेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना टहरौली से प्रभारी निरीक्षक थाना बरुआसागर,
निरीक्षक विनय दिवाकर को प्रभारी निरीक्षक थाना गरौठा से प्रभारी निरीक्षक थाना टहरौली, निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाल को प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर से प्रभारी
निरीक्षक थाना पूंछ और निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर बनाया गया है।इसके अलावा उप-निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी को थानाध्यक्ष पूंछ से थानाध्यक्ष बबीना, उप-निरीक्षक परमेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष बरुआसागर से थानाध्यक्ष टोड़ीफतेहपुर, उप-निरीक्षक कौशल किशोर मिश्रा को थानाध्यक्ष टोड़ीफतेहपुर से थानाध्यक्ष ककरबई व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष ककरबई से वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना बरुआसागर, उप-निरीक्षक अजमेर सिंह को थानाध्यक्ष रक्सा से थानाध्यक्ष समथर, उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष समथर से थानाध्यक्ष रक्सा बनाया गया है।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 22:49:31
एमजीयूजी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में बोलीं राज्यपाल
टिप्पणियां