पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कर्नाटन से आये हाथियों की टेªनिंग पूरी

अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मौजूद है 73 बाघ

हाथियों के साथ की जायेगी बाघों की निगरानी

पीलीभीत । आपको बता दे कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब तक की गणना के अनुसार 73 बाघ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में है। जो कि अधिकतर जाडों के समय में आबादी क्षेत्र में आकर हमलावर हो जाते है। जिनकी निगरानी करने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने कर्नाटक से चार हाथी मंगवाये थे। जिनकी अब टेªनिंग भी पूरी हो चुकी है। अब हाथी नये और टास्क फोर्स पर लगाये जायेगें। जिससे कि बाघों की निगरानी हो सके। अधिकारियों के मुताबिक हाथियों की टेªनिंग पूरी होने के बाद अब मानव वनजीव संघर्ष में काफी कमी आयेगी।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां