सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के चुनावी मैदान में उतरने से हलचल, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन के चुनाव लडने की चर्चा जोरों पर
बदायूं। लोकसभा चुनाव को लेकर बदायूं मे दावेदारों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शहजाद मलिक ने सहसवान क्षेत्र मे घूमकर लोगों से मुलाकात की, सहसवान क्षेत्र मे शहजाद का जोरदार स्वागत भी किया। इधर सियासी बाजार मे यह भी चर्चा जोरों पर है कि पूर्व विधायक हाजी मुसर्रत अली बिट्टन भी बदायूं लोकसभा से चुनाव लड़ेंगें। हालांकि अभी तक हाजी बिट्टन की ओर से चुनाव लडने का कोई बयान नही आया है लेकिन सियासी बाजार में उनके चुनाव लडने की चर्चा जोरों पर है। वैसे तो बदायूं लोकसभा सीट से सपा का दबदबा रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डा. संघमित्रा मोर्य ने जीतकर सपा की जीत की हैट्रिक रोक दी थी। पिछले लोकसभा चुनाव में सपा से नाराज़ पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने कांग्रेस से चुनाव लडकर समाजवादी पार्टी की मुखालफत की थी। दूसरी ओर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने भी पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का जमकर विरोध किया था। जिसका नतीजा यह रहा था कि समाजवादी पार्टी बदायूं से चुनाव हार गई थी। मौजूदा समय मे पूर्व सांसद सलीम शेरवानी और पूर्व मंत्री आबिद रज़ा समाजवादी पार्टी मे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शहजाद और अगर हाजी बिट्टन भी चुनाव लड़ते हैं तो समाजवादी खेमे हलचल मचा सकते हैं। क्योंकि समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट को अपना बताने का दावा करती आयी है। अगर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शहजाद और पूर्व विधायक हाजी बिट्टन बदायूं लोकसभा चुनाव लडते है तब समाजवादी पार्टी के लिए आने वाला चुनाव, पिछले लोकसभा चुनाव से काफी मुश्किल हो सकता है। अगर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शहजाद मलिक और पूर्व विधायक हाजी मुसर्रत अली बिट्टन लोकसभा चुनाव मे उतरते हैं, तब मुस्लिम वोट का बिखरना तय माना जा रहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शहजाद मलिक और पूर्व विधायक हाजी मुसर्रत अली बिट्टन को मजबूत दावेदार की चर्चा जोरों पर है। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शहजाद ने लोगों से मुलाकात की वहां पर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। जिससे माना जा रहा है कि शहजाद ने चुनाव मे उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि पूर्व विधायक हाजी बिट्टन की ओर से लोकसभा चुनाव लडने का कोई बयान नहीं आया है लेकिन उनके चुनाव लडने की चर्चा जोरों पर है।
टिप्पणियां