जब तक सेविका - सहायिका के चयन मुक्ति का आदेश वापस नहीं होगा तबतक हड़ताल जारी रहेगा - शमसाद बेगम

जब तक सेविका - सहायिका के चयन मुक्ति का आदेश वापस नहीं होगा तबतक हड़ताल जारी रहेगा - शमसाद बेगम

दरभंगा। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 29 सितंबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 66वें दिन भी जारी रही। राज्य सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के चयन मुक्ति के विरोध में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका - सहायिका संघ (सीआईटीयू से सम्बद्ध) के द्वारा प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग पटना एवं निर्देशक आईसीडीएस को संबोधित मांग पत्र डीएम एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के कार्यालय को दिया गया। प्रतिवाद प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य संघ के उपाध्यक्ष शमशाद बेगम, जिलाध्यक्ष ज्योति एवं प्रभारी जिला मंत्री कुमारी मधु ने किया। इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए शमसाद बेगम ने कहा की राज्य संघर्ष समिति के फैसले के आलोक में सभी स्तरों पर चयन मुक्ति के खिलाफ प्रतिवाद मार्च कर मांग पत्र सौंपा गया है। चयन मुक्ति से घबराने की आवश्यकता नहीं है, हर एक जनवादी आंदोलन में भाग ले रहे हैं। राज्य सत्ता द्वारा डराने, धमकाने की साजिश की जाती है। सरकार के धमकी के आगे हम सेविका - सहायिका झुकने वाली नहीं है। जब तक चयन मुक्ति आदेश विभाग द्वारा वापस नहीं लिया जाता तथा संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से समझौता वार्ता नहीं होता है तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगा। संघ के प्रभारी जिला मंत्री कुमारी मधु ने कहा कि हड़ताल हमारी लोकतांत्रिक एवं भारतीय संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के तहत है, जो सरकार हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास करेगा, उसका परिणाम सरकार को भोगना पड़ेगा। सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि सेविका - सहायिका की समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार शीघ्र वार्ता कर समाधान करें, नहीं तो बिहार के जनवादी आंदोलन में विश्वास रखने वाले श्रमिक संगठन चुप नहीं बैठेगा। अध्यक्षता करते हुए ज्योति देवी ने कहा कि मजदूर आंदोलन कभी हारता नहीं है, जो साथी आंदोलन से वापस आ गए थे वे पुनः आंदोलन के मुख्य धारा में सम्मिलित हो रही है। इस अवसर पर विभा कुमारी, उषा देवी, आशा देवी, सोन दाई देवी, मालती देवी, रंजू कुमारी, अरुणा कुमारी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, ललिता देवी, सुनैना देवी,वीना देवी, पूनम देवी ,रंजीता कुमारी, नासरा खातून, गीता देवी, कुशेश्वरी देवी ने विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया तथा दरभंगा जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका - सहायिका को पुनः हड़ताल में सम्मिलित होने का अपील किया।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अहमदाबाद विमान हादसे पर खरगे ने जताया दुख अहमदाबाद विमान हादसे पर खरगे ने जताया दुख
नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे की न्यायिक...
प्रधानमंत्री अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे
डीआईओएस नही दें रहे जीपीएफ ब्याज का 75 करोड़
महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं खुलकर रख रहीं अपनी आकांक्षाएं
साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
रिजर्व पुलिस लाइन में 5g टाइप बिल्डिंग व आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
चोरी के 06 मामलों का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के वाहन व सामान बरामद