बरदही बाजार स्थित मदरसा जामिया में परीक्षा 18 फरवरी तक दो पारियों में होगी
उतरौला(बलरामपुर) - उतरौला के बरदही बाजार स्थित मदरसा जामिया अली हसन अहले सुन्नत में रविवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद महबूब आलम ने बताया कि परीक्षा 18 फरवरी तक दो पालियों में होंगी। सुबह आठ से 11 और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं हो रही हैं। प्राथमिक, हिफ्ज और मौलाना के तालिब ए इल्म इस परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रत्येक दिन की परीक्षा के बाद उसका मूल्यांकन कराया जा रहा है। मूल्यांकन के लिए मदरसा के शिक्षकों को लगाया गया है। नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए मौलाना एजाज रजा हशमती, मौलाना मोहम्मद अकरम अलीमी, मुफ्ती रिजवान, मौलाना अशफाक आलम को परीक्षा की निगरानी में लगाया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सभी परीक्षा कक्षों पर नजर रखी जा रही है। पांच सौ से अधिक तालिब ए इल्म परीक्षा में शामिल हुए हैं। 19 फरवरी को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और 20 फरवरी को भव्य दस्तारबंदी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मदरसा प्रबंधक अबुल हसन खान द्वारा सफल प्रतिभागियों की ताजपोशी कर उन्हें सनद प्रदान किया जाएगा।
टिप्पणियां