वाट्सऐप में जुड़े ये नए फीचर, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

वाट्सऐप में जुड़े ये नए फीचर, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

नई दिल्ली। WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनिया भर के 295 करोड़ यूजर्स इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Meta ने इस साल वाट्सऐप में कई फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसके यूजर इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वाट्सऐप पर चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। Meta AI से लेकर कस्टम लिस्ट तक वाट्सऐप के इन फीचर्स की वजह से यूजर्स वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ कई और काम भी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस साल वाट्सऐप में जोड़े गए खास फीचर्स के बारे में...
 
वाट्सऐप में Meta AI जेनरेटिव एआई चैटबॉट को जोड़ा गया है। मेटा ने अपने Llama (लॉर्ज लैंग्वेज मॉड्यूल) बेस्ड जेनरेटिव एआई टूल को अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए जोड़ा है। वाट्सऐप यूजर्स Meta AI के जरिए कई तरह के काम कर सकते हैं। यह चैटबॉट न सिर्फ आपके सवाल का जबाब देता है, बल्कि यह आपके कमांड के हिसाब से इमेज भी जेनरेट कर सकता है।
 
वीडियो कॉल फिल्टर
वाट्सऐप वीडियो कॉल फीचर में नए इनोवेटिव फिल्टर इस साल जोड़े गए हैं। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान इन फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। खास तौर पर बिजनेस कॉल या मीटिंग के दौरान यूजर्स इन वीडियो कॉल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
कस्टम चैट लिस्ट
वाट्सऐप के लिए इस साल Meta ने कस्टम चैट लिस्ट फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए आप अपने हिसाब से पसंद के दोस्त या परिवार के लोगों का एक चैट लिस्ट तैयार कर सकते हैं। यूजर्स जिन लोगों से रेगुलर बेसिस पर बात करता है, यह फीचर उन्हें अपने पसंदीदा लोगों से कनेक्ट होने में सहूलियत देगा।
 
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन
वाट्सऐप में वॉइस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को भेजे गए वॉइस मैसेज को रिसीव करने वाले यूजर्स पढ़ सकते हैं। अपनी पसंद के भाषा में यूजर्स वॉइस मैसेज को पढ़ सकते हैं।
 
यूजर इंटरफेस में बदलाव
वाट्सऐप ने अन्य बड़े अपग्रेड के साथ ऐप के यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया है। इसे और यूजर फ्रेंडली बनाना के लिए टाइपिंग इंडिकेटकर जोड़ा है। आप अगर किसी के साथ चैट करेंगे तो सामने वाला अगर कुछ रिप्लाई करने के लिए टाइप करेगा तो आपको चैटिंग विंडो मे यह दिखेगा।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
बस्ती - श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज व श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय बालिका इंटर कालेज बस्ती के संस्थापक श्रद्धेय स्व श्रीकृष्ण...
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण
दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
‘जय बापू, जय भीम’ कार्यक्रम से मजबूत हो रही कांग्रेस