स्मार्टफोन अच्छे से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है उसकी बैटरी!

स्मार्टफोन अच्छे से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है उसकी बैटरी!

 टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन आज सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। इंटरटेनमेंट से लेकर बैंकिंग, पेमेंट, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, शॉपिंग जैसे कई जरूरी काम हर दिन स्मार्टफोन से ही किए जाते हैं। अगर फोन खराब हो जाए या फिर बंद हो जाए तो हमारे कई सारे काम ठप पड़ जाएंगे। स्मार्टफोन को उसकी बैटरी से पॉवर मिलती है और तभी वह काम करता है। स्मार्टफोन अच्छे से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है कि उसकी बैटरी अच्छे से काम करती रहे। 

पुराने फोन में बैटरी डाउन होना कॉमन बात है लेकिन कई बार नए फोन में बैटरी ड्रेन की समस्या आने लगती है। बटरी जब भी तेजी से डाउन होती है तो हमें लगता है कि फोन खराब है लेकिन ऐसा नहीं होता। कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन होती है या फिर खराब हो जाती है। 

चार्जिंग के समय फोन को इस्तेमाल न करें
कई बार लोग फोन को चार्गिंग पर लगाकर गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग जैसे काम करते हैं। चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल करने से बैटरी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और बैटरी देर में चार्ज होती है। अगर आप अच्छा बैटरी बैकअप चाहते हैं तो कभी भी चार्जिंग के समय फोन को इस्तेमाल न करें।

बैटरी को पूरी तरह खत्म न होने दें
कई बार देखा गया है कि लोग स्मार्टफोन तब चार्जिंग पर लगाते हैं जब बैटरी 1-2 प्रतिशत बचती है या फिर पूरी तरह से खत्म हो जाती है। यह आदत नए स्मार्टफोन को भी खराब कर सकती है। कोशिश करें कि फोन की बैटरी हमेशा 25 प्रतिशत के आस पास बनी रहे। इससे बैटरी बेहतर परफॉर्म करेगी। 

बार-बार 100% चार्जिंग के चक्कर में न पड़ें
अक्सर देखा जाता है कि लोग जब भी चार्जिंग पर फोन को लगाते हैं तो 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज करके ही हटाते हैं। अगर आपका फोन 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो चुका है तो उसे चार्जिंग से हटा लें। स्मार्टफोन की बैटरी 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच बेहतर परफॉर्म करती है। 

बैटरी कम होने पर बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करें
अगर आपके फोन की बैटरी कम है तो इस कंडीशन में बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करें। यह फीचर बैटरी हेल्थ को मेंटेन रखने में बड़ी मदद करता है। जब आप बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करते हैं तो स्मार्टफोन के जरूरी फंक्शन ही काम करते हैं जिससे बैटरी खपत भी कम होती है और बैटरी पर एक्स्ट्रा प्रेशर भी नहीं पड़ता। 

स्मार्टफोन को अपडेट रखें
कई यूजर्स कई महीने तक अपने फोन को अपडेट नहीं करते। इससे भी फोन की बैटरी तेजी से खराब होती है। इसलिए जरूरी है कि जब भी कोई नया अपडेट आए तो फोन को जरूर अपडेट करें। हर स्मार्टफोन कंपनी अपने अपडेट में बैटरी हेल्थ से रिलेटेड कुछ नए फीचर्स जरूर ऐड करती है। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां