पदोन्नति के लिए शिक्षकों का धरना जारी, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
बस्ती - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के अगुवाई में पदोन्नति को लेकर शनिवार को भी धरना जारी रहा। सत्रवार सृजित पदों और कार्यरत शिक्षकों के विवरण सहित 1171 रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति करने का ज्ञापन बीएसए अनूप कुमार को सौंपा। जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में 532 प्रधानाध्यापक तथा जूनियर हाईस्कूल में 639 सहायक अध्यापकों के कुल 1171 पद रिक्त हैं जिस पर शत प्रतिशत पदोन्नति होनी चाहिए जिससे 5 साल की सेवा पूरी कर चुके लगभग सभी शिक्षकों की पदोन्नति हो सके।
उदय शंकर शुक्ल ने बीएसए से कहा कि तैयार पदोन्नति सूची को अपलोड करने के साथ ही शेष रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु सचिव परिषद से मार्गदर्शन मांग कर सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति क जाए। कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिस पर बीएसए ने दिए गए ज्ञापन के सापेक्ष पदोन्नति करने हेतु तत्काल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा। बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि जो भी न्याय संगत होगा उसके अनुसार पदोन्नति की जाएगी। जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने शिक्षकों से कहा कि प्रदेश स्तर पर पैरवी करके पूरे रिक्त पदों पर पदोन्नति कराई जायेगी। जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों की तरह सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति होनी चाहिए।
धरना देने वालों में राजकुमार सिंह, संतोष कुमार शुक्ल, देवेंद्र वर्मा, चंद्रभान चौरसिया, इंद्रसेन मिश्र, रामप्रकाश शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, अनिल मौर्य, मो. सलाम, संतोष यादव, लाल महेश मौर्या, धर्मेंद्र मिश्रा, बृजेश चौरसिया, दिनेश वर्मा, महेश, अभिषेक मौर्य, सरिता शुक्ला, अवनीश तिवारी, उमेश चंद्र राव, अमरेंद्र कुमार यादव, संतोष चौधरी, अखिलेश प्रताप सिंह,अभिषेक द्विवेदी, राहुल वर्मा, शोभाराम, उपेंद्र पाण्डेय, अरविंद, ज्ञानदास सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां