22 जनवरी समारोह सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस अधीक्षक ने की अपील
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपील की है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित नवनिर्मित श्री राममंदिर के उदघाटन कार्यक्रम में देश-विदेश के अतिथि संतगण व लोग सम्मिलित हो रहे हैं तथा उपरोक्त भव्य मंदिर को लेकर देश भर में काफी हर्षोल्लास है।सुरक्षा के दृष्टिगत यह अपील की जाती है कि इस उत्साह में किसी धर्म-सम्प्रदाय के विरूद्ध अनावश्यक टिप्पणी करने से बचे। एक छोटी सी गलती से माहौल खराब हो सकता है। सभी धर्मों के अनुयायियों से अपील की जाती है कि श्रीराम मंदिर पर अनावश्यक बयानबाजी न करें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्रता का प्रयोग न करें, अराजक तत्वों द्वारा उद्घाटन समारोह को लेकर अफवाहें फैलायी जा सकती है, ऐसी अफवाहों से बचें तथा अपनी मर्यादा में रहकर ही टिप्पणी करें। किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर नजदीकी थाने या 112 पर काॅल करें। भ्रमक सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियां