अर्पण स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी जिले में भी प्रथम स्थान
स्कूल स्टाफ ने बच्चों को मिठाई खिलाकर किया उत्साहवर्धन
On
शामली थानाभवन- सी० बी० एस० ई० द्वारा घोषित कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणाम में अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 98.6% अंको के साथ दिशा भवानीवाल ने प्रथम, 95.6% अको के साथ पल्लवी पुण्डीर ने द्वितिय व 95.2% अको के साथ राव अदी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कृष्णा ने 94.8%%, अक्षत गर्ग ने 93.6%, सूर्याश सैनी ने 92.8% तेजस्व अग्रवाल ने 91.8%, अनुपम चौधरी ने 91.2 %, कृष्णा तायल ने 90.6%, गीताजंलि ने 90.4% एवं अक्षित शर्मा ने 90% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में वंशिका सिंघल ने 95.4% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इरा शर्मा ने 91.6% अंको के साथ द्वितिय एवं वंशिक जयवाल ने 91.4% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल हुए सभी विद्यार्थी खुशी से ओत-प्रोत नजर आए। विद्यालय के अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधानाचार्य मनदीप सैनी एवं प्रबन्धक अर्पण सैनी ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 13:05:43
शिमला। जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में एक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि...
टिप्पणियां