राम राज्य में झूठ क्यों बोल रही है डबल इंजन की सरकार ?? -डॉ. बी पी त्यागी प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रवादी जनसत्ता दल
टी बी मुक्त भारत 2025 तक (केंद्र सरकार - भारत
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ हिंदुस्तान अख़बार को वक्तव्य देते हैं यूपी अब बीमारू राज्य नहीं, लेकिन वही हिंदुस्तान लिखता है कि ग़ाज़ियाबाद ज़िले के सरकारी हॉस्पिटल रेफ़रल यूनिट बन गये हैं, यानी हर मरीज़ को ज़िले के हॉस्पिटल से दिल्ली या दूसरे हायर सेंटर भेजा जा रहा है। हिंदुस्तान में एक महीने पहले बयान छपता है कि हड्डी जोड़ने वाले प्लेट व स्क्रू नहीं है ग़ाज़ियाबाद सरकारी हॉस्पिटल में, महीनों से अख़बार ग़ाज़ियाबाद के सरकारी हॉस्पिटल के बारे में लिख रहे हैं, जैसे रेबीज वैक्सीन व सीरम नहीं है, रेबीज वैक्सीन को रखने के लिए फ्रिज नहीं है, सर्दी से बचने के लिए वार्ड में हीटर नहीं है, सीटीस्कैन मशीन किराए पर है लेकिन उसके लिए ग़रीब मरीज़ से 400/- रुपए माँगे जाते हैं, नव भारत टाइम्स बोलता है साशन से टी बी की दवाई नहीं मिल रही है, तो क्या एमडीआर टी बी अब बिना टीबी की औषधि के ठीक हो जाएगी और 2025 तक भारत टी बी मुक्त हो जाएगा। राम राज्य की भी बात चल रही है, मेरे राम का राज्य तो ऐसा नहीं था तो ये कौन से राम राज्य की बात कर रहे हैं, और यह भी स्पष्ट कर दें कि यह कैसे कह सकते हैं कि यूपी बीमारू राज्य नहीं है, वैसे राम राज्य में कोई झूठ नहीं बोलता था तो फिर यह कौन सा रम राज्य है जहां पर झूठ का बोलबाला है।
टिप्पणियां