दहेज मृत्यु कारित करने के मामलें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त कुलदीप गौड़ पुत्र रामसिंह गौड़ निवासी परसपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को नौरगिया चौराहे तामेश्वरनाथ से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी की बहन की दहेज की मांग पूरी न करने पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दिनांक 25.03.2025 को जहर खिलाकर हत्या कर दिया गया था, जिस संबन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला संबन्धी अपराध गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी थी आज दिनांक 15.05.2025 को उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां