लोहिया अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की मौत

30 साल के डॉक्टर की हॉस्टल में बिगड़ी तबीयत

लोहिया अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की मौत

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एमबीबीएस इंटर्न की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार रात उन्हें अचानक बेचैनी हुई। करीब 2 घंटे तक उल्टियां हुईं। सीने में तेज दर्द होने लगा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ईसीजी और ट्रॉप-टी जांच कराई गई। करीब तीन घंटे इलाज के बाद दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक़ 2018 बैच के एमबीबीएस पासआउट विवेक कुमार पांडे लोहिया संस्थान में इंटर्न के रूप में तैनात थे। बुधवार को रात में अचानक तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को . राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। लोहिया संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख और मीडिया सेल के इंचार्ज प्रो.भुवन चंद तिवारी ने बताया कि रात करीब 11 बजे डिनर करने के बाद डॉक्टर विवेक की तबीयत बिगड़ी। उन्हें इमरजेंसी में लाया गया। उनकी ईसीजी और ट्रॉप आई जांच की गई। सभी जांच नॉर्मल थी। 

ऐसे में एक बार फिर से ट्रॉप की जांच की गई। दूसरी बार भी ट्रॉप की जांच नेगेटिव आई। कई बार ऐसा होता है कि सीवियर हार्ट अटैक होने के बावजूद जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आती है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही लगता है। रात में डॉ. विवेक के इलाज के लिए संस्थान के टॉप कार्डियोलॉजिस्ट भी पहुंचे थे।

इमरजेंसी में डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम उनका इलाज कर रही थी। पर उन्हें नहीं बचाया जा सका। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। 30 साल के डॉ. विवेक को करीब 5-6 सालों से बीपी और डायबिटीज थी। उन्हें अनकंट्रोल शुगर की बीमारी थी। हालांकि, वह इसकी रेगुलर दवा का सेवन करते थे। संस्थान के शहीद पथ स्थिति एमबीबीएस इंटर्न हॉस्टल में रहते थे। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। परिवार के लोग गुरुवार को उनके शव को प्रतापगढ़ लेकर चले गए। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन
रांची में भुगतान न होने पर निजी अस्‍पतालों ने दी इलाज बंद करने की चेतावनी
केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक
प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा