नगर निगम के कूलिंग पॉइंट्स चौराहों पर गर्मी में देंगे राहत

बेड, सोफा, कुर्सी, पंखा, कूलर सहित मटके का ठंडा पानी मिलेगा

नगर निगम के कूलिंग पॉइंट्स चौराहों पर गर्मी में देंगे राहत

  • खाने के लिए गुड़ जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध

लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ती गर्मी और हीट वेव से आमजन को राहत देने के लिए नगर निगम ने 1090 चौराहे पर एक विशेष कूलिंग पॉइंट बनाया है। इससे राहगीरों, कामकाजी लोगों और जरूरतमंदों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी। गुरुवार को इस कूलिंग पॉइंट का उद्घाटन मेयर सुषमा खर्कवाल जी ने किया।

mayor

मेयर ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा 1090 चौराहे के अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों जैसे जीएसटी भवन, जीपीओ विधानसभा मार्ग, भार्गव पेट्रोल पंप रोड और नगर निगम मुख्यालय पर भी इसी प्रकार के कूलिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं। इन कूलिंग पॉइंट्स पर बेड, सोफा, कुर्सी, पंखा, कूलर, मटके का ठंडा पानी और खाने के लिए गुड़ जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि आमजन को तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सके। 

नगर निगम ने शहर के विभिन्न जोनों में पूर्व से संचालित 25 रैनबसेरों को भी इस योजना के लिए गर्मी से राहत देने योग्य बनाया गया है। इन रैनबसेरों में पहले से ही लोगों के लिए बेड की सुविधा उपलब्ध थी, अब यहां स्वच्छ और ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई है। शहरवासी दोपहर की तपती धूप में इन रैनबसेरों में ठहर कर आराम कर सकते हैं और हीट वेव के दुष्प्रभावों से स्वयं की रक्षा कर सकते हैं। 

मेयर ने बताया कि जलकल विभाग के सहयोग से लखनऊ शहर के 150 से अधिक स्थानों पर कैनोपी लगाकर शीतल जल की व्यवस्था की गई है। इन जलपान केंद्रों पर मटकों में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध है, जिससे राहगीरों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को राहत मिल रही है। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो पूरे दिन खुले में कार्य करते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन
रांची में भुगतान न होने पर निजी अस्‍पतालों ने दी इलाज बंद करने की चेतावनी
केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक
प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा