नेशनल रूटों पर चल रहे अवैध वाहन संचालन पर मंथन
उप्र रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में हुए अहम निर्णय
लखनऊ। उप्र रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की एक अहम बैठक चारबाग बस स्टेशन पर हुई। बैठक में प्रदेश के राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अनियंत्रित ढंग से चल रही अवैध वाहनों और परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर यात्री-जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने व निगम की आय का क्षरण और सरकार के राजस्व की चोरी करने वाले वाहनों पर रोक लगाने के लिए विमर्श हुआ।
इस बाबत संगठन के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी व संभागीय परिवहन अधिकारी तथा अन्य नियंत्रक अधिकारी को नोटिस-पत्र देकर यथावश्यक्ता आंदोलन भी चलाया जाएगा। देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत न करने पर गम्भीर असंतोष जाहिर किया गया। 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों-परिचालकों को नियमित नियुक्ति प्रदान करने, संविदा कर्मियों का आर्थिक उत्पीड़न रोकने, आउटसोर्स कर्मियों का पारिश्रमिक बढ़ाने सहित उच्च प्रबंधन के साथ हुई वार्ता पर भी चर्चा हुई।
बैठक में 1165 मृतक आश्रितों की नियुक्ति के संबंध में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की गई। बैठक गिरजा शंकर तिवारी की अध्यक्षता में देर शाम तक चली, जिसमें प्रदेश भर से आए केंद्रीय पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
टिप्पणियां