मासूमों की मौत पर भर आयीं राजा भइया की आँखें
प्रतापगढ़। पड़ोसी बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में चार बच्चियों की दर्दनाक मौत को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने पीडित परिजनो को ढांढ़स बंधाया। परिजनो से मुलाकात के समय इस दर्दनाक हादसे को लेकर राजा भइया की भी आंखे भर आयी दिखीं। उन्होने क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज को सभी मृतक बच्चियों के अंतिम संस्कार कराये जाने को लेकर आवश्यक प्रबन्ध पार्टी की ओर से किये जाने के भी निर्देश दिये। वहीं उन्होने शासन व प्रशासन के अफसरो से वार्ता कर घटना से प्रभावित परिवारों की मदद को लेकर भी जोर दिया है। पार्टी की ओर से प्रत्येक मृतक बच्चियों के निराश्रितों को एक एक लाख रूपये की मदद को लेकर वहां मौजूद लोगों में राजा भइया की संवेदना की भी सराहनीय चर्चा देखी सुनी गयी। बाबागंज विधानसभा क्षेत्र जनसत्ता लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज का निर्वाचन क्षेत्र है। घटना की जानकारी मिलते ही राजा भइया के बड़ी संख्या में जिले भर के समर्थकों के साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता भी वहां जुटे दिखे। कार्यकर्ताओ के चेहरे पर भी इस घटना को लेकर गम व आंसू छलकता दिखा।
टिप्पणियां