प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत

प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने चार युवकों को रौंद दिया। उनमें से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर चार युवक सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दो युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया है। सभी चारों संसारियापुर गांव के निवासी थे। जिनकी पहचान नीरज पटेल, विनय पटेल, गोविंद और आशीष पटेल के रूप में हुई है। वे सभी बाइक से कहीं जा रहे थे।

सुवंसा के पास इनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद चारों सड़क किनारे खड़े होकर मदद का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे रौंद डाला। इसमें नीरज पटेल और विनय पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोविंद और आशीष पटेल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रतापगढ़ में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है थौर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन
रांची में भुगतान न होने पर निजी अस्‍पतालों ने दी इलाज बंद करने की चेतावनी
केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक
प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा