रेलवे स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की दी जानकारी

उरे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पर्यावरण दिवस अभियान शुरू

रेलवे स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की दी जानकारी

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की शुरूआत हो चुकी है जोकि 22 मई से पांच जून 2025 तक मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर मनाया जायेगा। इस बारे में सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इसके तहत रेलवे कॉलोनियों मे स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता रैलियां, वृक्षारोपण और प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 

आगे कहा कि यह अभियान विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर केंद्रित है। अभियान की शुरूआत वाराणसी कैंट स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन मिश्रा ने कॉलोनीवासियों और उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले खतरों पर प्रकाश डाला।

सुल्तानपुर व जौनपुर रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेलवे कॉलोनियों में घर-घर जाकर कॉलोनी निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी गई और पैंपलेट बांटे गए। स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर में मरीजों और रेलवे कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में सचेत किया गया। मण्डल के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और सफाई कर्मचारियों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ग्रहण की। 

हरित क्रांति का प्रतिनिधित्व करने वाला यह दिवस सम्पूर्ण विश्व में हरित क्रांति की महत्ता, योग्यता और अनिवार्यता का सन्देश प्रदान करता है। उत्तर रेलवे का यह प्रयास न केवल रेलवे परिसर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आम नागरिकों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का माध्यम बन रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा
कानपुर। रानी अहिल्याबाई होलकर सनातन धर्म की प्रवर्तक थी। उन्होंने उस समय जब मुगल आक्रांताओं का आतंक चरम पर था...
प्रधानमंत्री दतिया में 31 मई को करेंगे एयरपोर्ट की वर्चुअली लोकार्पण
वाराणसी में साइबर फ्रॉड के 2000 से अधिक मामलों का निस्तारण
नये भारत की गतिशील अर्थव्यवस्था की रीढ़ है रेलवे : राज्‍यपाल डेका
रामगढ़ में दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर होगा गोला मार्केटिंग काम्प्लेक्स का निर्माण
विकास का ऐसा मॉडल अपनाएं जो आत्मघाती न हो : योगी
आतंक की कीमत चुकानी होगी: मोदी