कुख्यात शूटर शिव शर्मा को एटीएस कोर्ट ने नहीं दी जमानत
By Harshit
On
रांची। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को जमानत देने से इंकार कर दिया है। उसने रांची में रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन से रंगदारी मांगने के केस में जमानत मांगी थी।
एटीएस ने सुखदेवनगर थाना में आरोपित के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए कांड संख्या 3/2024 दर्ज की थी।शिव शर्मा की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की। प्राथमिकी के मुताबिक, शिव शर्मा ने रातू रोड फ्लाईओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारी को जान मारने की नीयत से धमकी दी थी। सेटेलमेंट के रूप में उसने पांच प्रतिशत राशि की मांग की थी और राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र पर हत्या और रंगदारी सहित अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 May 2025 00:21:19
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
टिप्पणियां