एमडी से मिले अनुबंधित बस मालिक, उठाये मुद्दे
अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक सम्पन्न
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रथम बैठक प्रांतीय कार्यालय में हुई जिसमें सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा अनुबंधित बस संचालकों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया।
बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व प्रांतीय पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, लखनऊ के प्रबंध निदेशक से भेंट कर एक पत्रक सौंपा, जिसमें अनुबंधित वाहनों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। मासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की गई। जिस पर एमडी ने आश्वस्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संरक्षक नरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जसपाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार भदौरिया, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार पांडे, महासचिव अरुण कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश मावी प्रधान जी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह भगत व सोमनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद पांडे, संयुक्त सचिव उपेन्द्र तिवारी, संगठन महामंत्री सचिन गुप्ता व सह मीडिया प्रभारी निलेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।
टिप्पणियां