रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा हुक्का बार

चिनहट में कैफे पर पुलिस ने छापा मारा

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा हुक्का बार

लखनऊ। चिनहट सेमरा के पास कैफे डी फायर में चल रहे हुक्का बार पर बुधवार रात पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई से कई ग्राहक भाग गए। वहीं, एक कर्मचारी को पकड़ा गया। पुलिस ने 5 हुक्का, चिलम, पाइप और फ्लेवर तंबाकू बरामद की है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली कैफे डी फायर में हुक्का बार चल रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने फोर्स के साथ छापेमारी कर एक कर्मचारी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप यादव निवासी नादरगंज बताया।

इंस्पेक्टर के मुताबिक कैफे अमौसी निवासी पंकज चौरसिया का है। उसने कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था। हुक्का शुरू होते ही बढ़ गई थी आमदनी 18 से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना मना है। इस नियम की अनदेखी कैफे डी फायर में की जा रही थी। 

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि आमदनी बढ़ाने के लिए कैफे में ही हुक्का बार खोल लिया था। जिसके बाद से युवक-युवतियां की आमद बढ़ गई। कैफे के मुकाबले हुक्का बार से मुनाफा भी बढ़ गया था। पूछताछ में पता चला कि कैफे में आने वालों में छात्र भी शामिल हैं जो बिना किसी रोकटोक के काफी देर तक बार में समय गुजारते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन
रांची में भुगतान न होने पर निजी अस्‍पतालों ने दी इलाज बंद करने की चेतावनी
केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक
प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा