किश्तवाड़ मुठभेड़ में सेना का जवान बलिदान
By Harshit
On
किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इस दौरान आतंकी गोलीबारी में घायल हुए सेना के जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मारे गए आतंकियों के शव फिलहाल बरामद नहीं किए जा सके हैं।
सेना की 2 पैरा एसएफ, सेना की 11आरआर, 7वीं असम राइफल्स और एसओजी किश्तवाड़ के जवानों ने आज सुबह सिंहपोरा चटरू गांव के शारी और मंड्राल ढोक इलाके के बीच तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थल के पास पहुंचे तो मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि अभी तक उनके शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। इस दौरान घायल सेना का जवान बलिदान हो गया है। समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 May 2025 00:21:19
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
टिप्पणियां