केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक

 केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक

खूंटी । तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा। विधायक गुरुवार को खूंटी जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने की।

तपकरा में विधायक आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के जिला समिति के विस्तार तथा सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।

जनगणना में सरना कोड का कॉलम रहना चाहिए। खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार को सरना धर्म कोड लागू करना होगा। सरना कोड की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को सभी को मिलकर सफल बनाना है। जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर 27 मई को आहूत धरना-प्रदर्शन को हमें सफल बनाना है। उन्होंने आह्वान किया कि धरना-प्रदर्शन में अधिक-अधिक संख्या में लोग शामिल हो।

उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से जो निर्देश प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार हमें काम करना है तथा कार्यक्रम को सफल बनाना है।

सचिव सुशील पाहन ने कहा कि केंद्र के खिलाफ और हमें मजबूती के साथ लड़ना है और अपनी लड़ाई में जीत हासिल करनी है। बैठक में तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, रनिया प्रखंड अध्यक्ष गैबीरियल तोपनो, मुरहु प्रखंड अध्यक्ष सलन ओड़ेया,खूंटी विधायक के प्रतिनिधि डिक्शन पूर्ति, केंद्रीय समिति सदस्य मक़सूद अंसारी,अमृत हेमरोम, सुशांति कोनगाडी, भोला नाथ लाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल...
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन
रांची में भुगतान न होने पर निजी अस्‍पतालों ने दी इलाज बंद करने की चेतावनी
केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक
प्रधानमंत्री माेदी ने काशी कॉरिडोर में रानी अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर सनातन का बढ़ाया गौरव : मुकेश शर्मा