केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा : विधायक
खूंटी । तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा। विधायक गुरुवार को खूंटी जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने की।
तपकरा में विधायक आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के जिला समिति के विस्तार तथा सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
जनगणना में सरना कोड का कॉलम रहना चाहिए। खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार को सरना धर्म कोड लागू करना होगा। सरना कोड की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को सभी को मिलकर सफल बनाना है। जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर 27 मई को आहूत धरना-प्रदर्शन को हमें सफल बनाना है। उन्होंने आह्वान किया कि धरना-प्रदर्शन में अधिक-अधिक संख्या में लोग शामिल हो।
उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से जो निर्देश प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार हमें काम करना है तथा कार्यक्रम को सफल बनाना है।
सचिव सुशील पाहन ने कहा कि केंद्र के खिलाफ और हमें मजबूती के साथ लड़ना है और अपनी लड़ाई में जीत हासिल करनी है। बैठक में तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, रनिया प्रखंड अध्यक्ष गैबीरियल तोपनो, मुरहु प्रखंड अध्यक्ष सलन ओड़ेया,खूंटी विधायक के प्रतिनिधि डिक्शन पूर्ति, केंद्रीय समिति सदस्य मक़सूद अंसारी,अमृत हेमरोम, सुशांति कोनगाडी, भोला नाथ लाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिप्पणियां