गिट्टी से भरा ट्रक पलटने से एक युवक की मौत
हमीरपुर। रविवार को राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास मुख्य सड़क पर उल्टी दिशा से आ रहा एक गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे सड़क किनारे खड़े युवक की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से ट्रक को सीधा करा गिट्टी के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पिता ने ट्रक चालक के विरुद्ध मझगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली के पहाड़ी बसेला गांव निवासी जयहिंद 42 पुत्र वंशीधर लोधी के पास करीब 4 बीघा जमीन है। जिस पर वह गन्ने की फसल लगाए हैं। रविवार को जयहिंद फसल के लिए जिंक दवा की खरीदारी करने बाइक से पनवाड़ी जा रहा था। मझगवां थाने के गिरवर गांव के पास राठ महोबा मार्ग पर पहुंचने पर जयहिंद बाइक रोक सड़क किनारे खड़ा हो गया। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर उल्टी दिशा से आ रहे गिट्टी भरे ट्रक के सामने एक बोलेरो गाड़ी आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गिट्टी से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। सड़क किनारे खड़ा जयहिंद गिट्टी के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
सूचना पर पहुंची राठ और मझगवां पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगाकर ट्रक को सीधा खड़ा कराया और गिट्टी से नीचे दबे युवक के शव का बाहर निकाला। पिता ने मझगवां थाने में ट्रक और उसके चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। मृतक अपने पीछे पत्नी विनीता, मां ललती और भाई नरेंद्र के अलावा अपनी तीन बेटियों को रोता हुआ छोड़ गया है। मझगवां थानाध्यक्ष ने बताया ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां