18 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों' का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देश के कुल 103 सहित गुजरात के 18 पुनर्विकसित 'अमृत रेलवे स्टेशनों' का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत इन रेलवे स्टेशनों का लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया गया है। इसी क्रम में, देश की एकता और अखंडता के शिल्पी, सरदार वल्लभभाई पटेल की कर्मभूमि, गुजरात के आणंद ज़िले के करमसद रेलवे स्टेशन का लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। इस रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
राजस्थान के बीकानेर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने देखा। इस अवसर पर करमसद में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत उपस्थित रहे। करमसद रेलवे स्टेशन की 100 मीटर लंबी दीवार पर सरदार साहेब के जीवन की झलकियों का प्रभावशाली चित्रण किया गया है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने करमसद रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से देश के प्रत्येक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में जो श्रेष्ठ है, उसका निर्माण आज भारत में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में भारत में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का एक नया युग प्रारंभ हुआ है।
आणंद के सांसद मीतेशभाई पटेल ने कहा कि विश्व में तेजी से उभरते विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की नई दिशा दी है। आणंद के विधायक योगेशभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की श्रेष्ठतम सेवाओं को देश के अंतिम नागरिक तक पहुंचाने का कार्य किया है और इसका सजीव उदाहरण करमसद रेलवे स्टेशन है, जो आज आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो चुका है।
इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के परिजन समीर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष हसमुखभाई पटेल, कलेक्टर प्रवीण चौधरी, जिला विकास अधिकारी देवाहुति, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा नगरजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टिप्पणियां