व्यापारियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

व्यापारियों ने प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल 

व्यापारियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

लखनऊ राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र में लखनऊ व्यापार मंडल की बैठक अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में की गई। रविवार को व्यापारियों ने अपने - अपने  कारोबार में आ रही दिक्कतों को साझा किया । जिसमें मुख्य रूप से प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, सुशील तिवारी, सौरभ तिवारी, मनीष वर्मा,युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, युवा वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, सुमित गुप्ता, महामंत्री प्रियांक गुप्ता मौजूद रहे। वहीं अमरनाथ मिश्र ने व्यापारियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। साथ ही वरिष्ठ जनो को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ के साथ अयोध्या के श्रीराम मन्दिर का चित्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में पवन मनोचा ने नववर्ष की बधाई दी और नीलांश ग्रुप के प्रोजेक्ट की भी जानकारी व्यापारियों को दी।साथ ही व्यापार मण्डल की तरफ से सीएमडी सतीश श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया।

इसके तत्पश्चात व्यापारियों ने मुख्य रूप से खाद्य विभाग, नगर-निगम, जीएसटी विभागों की समस्या की प्रमुखता से उठाया। तालकटोरा रोड व्यापार मण्डल की अध्यक्ष सुरेश कुमारी ने लीज की दुकानों का किराया न जमा करने की बात उठायी।अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने सभी की समस्या सुनने के बाद कहा कि हमारे बीच बैठे व्यापारी नेता सभासद नगर निगम से सम्बन्धित समस्या को हल करायेंगे। शेष समस्यों के लिए विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को ज्ञापन देकर हल करायी जायेगी।

जीएसटी से सम्बन्धित जो नोटिस आयी है पोर्टल पर कुछ विसंगतियां रही है इनका मिलान कर ऑन लाइन जवाब दे दिया जाता है नोटिस समाप्त हो जाती है नोटिस से घबराने की जरूरत नहीं है जवाब दें। ललित तिवारी ने बताया कि खद्य विभाग त्यौहार आने पर ही जागता है सैप्लिंग करने लगता है।

जिसकी रिर्पोट 6 माह बाद आती है ऐसे में त्यौहारों के पहले समय रहते मैन्यूफक्चरिंग की सैम्पलिंग होनी चाहिए ताकि गलत माल बाजार में आये ही नहीं। इस कानून में सरकार को बदलाव करने की जरूरत है। सतीश श्रीवास्तव ने नीलांश ग्रुप पोजेक्ट की विस्तृत जानकारी व्यापारियों दी। बैठक में सुधीर शंकर हलवासिया, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल समेत सैकडों व्यापारी उपस्थित रहे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति