दस को होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम

दस को होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम

लखनऊ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर दस फरवरी को एक से 19 साल के बच्चे, किशोर व युवा पेट के कीड़े मारने की दवा एलबेंडाजाल खाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार 10.36 करोड़ बच्चों को इस अभियान के तहत कवर करने का लक्ष्य रखा है। दस फरवरी को वंचित रह जाने वाले बच्चों को 14 फरवरी को मापअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।

प्रमुख सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता एवं बेहतर समन्वय के लिए गुरुवार को समस्त सहयोगी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर समस्त विद्यालयों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक-चिकित्सा स्वास्थ्य,महानिदेशक- परिवार कल्याण एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रम अधिकारी मौजूद थे।

 प्रमुख सचिव ने बताया कि समस्त जनपदों के सभी ब्लाकों में नोडल अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि कार्यक्रम सम्बन्धी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुगमतापूर्वक किया जा सके।  प्रदेश में 1 से 19 वर्ष के बच्चों में पेट के कीड़ों की व्यापकता लगभग 76 प्रतिशत है। बच्चों में कृमि संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के सम्पर्क से होता है। कृमि संक्रमण से जहां बच्चों का एक ओर शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है वहीं दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है तथा उनकी स्कूल उपस्थिति भी प्रभावित होती है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया