खेत मे आग लगने से हड़कंप

खेत मे आग लगने से हड़कंप

लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र में शनिवार को मलौली गांव में खेत में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। आस-पास खेतों वाले किसान घबरा गए। उनकी भी  फसलें पास ही खड़ी थी।
 
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आग दूसरे खेतों तक न फैले। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां