श्रीकांत त्यागी का पार्टी बनाने का मकसद, लोगों को ठगने का एक बेहतरीन जरिया : डाॅ बीपी त्यागी

श्रीकांत त्यागी का पार्टी बनाने का मकसद, लोगों को ठगने का एक बेहतरीन जरिया : डाॅ बीपी त्यागी

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) राजनीति तो एक बहाना है बल्कि पैसे ठगने का एक बढ़िया ठिकाना है, मास्टरमाइंड श्रीकांत त्यागी ने इसलिए बनाई पार्टी ताकि लोगों को आसानी से ठगा जा सके, ऐसा एक प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय नवनिर्माण दल के पूर्व प्रदेश महासचिव और स्वास्थ्य प्रभारी डाॅ बीपी त्यागी ने कहा, डाॅ बीपी त्यागी ने बताया कि सिर्फ त्यागी समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने ठगने का पार्टी बनाकर एक रास्ता अपनाया, लेकिन कहते हैं कि सच्चाई की नींव बड़ी मजबूत होती है और ऐसे में बक्त रहते हुए सच्चाई सामने आ गई।

बताते चलें कि डॉक्टर बीपी त्यागी और श्रीकांत त्यागी के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में एक कड़ी और जुड़ गई जब डॉ बीपी त्यागी ने एक के बाद एक प्रेस वार्ता कर श्रीकांत त्यागी की पोल खोलना शुरू कर दी। एक और प्रेस वार्ता कर डॉ. त्यागी ने बताया कि श्रीकांत राजनीति नहीं बल्कि राजनीति तो उनके लिये एक बहाना है बल्कि पैसे हड़पने का एक बढ़िया ठिकाना है, डाॅ त्यागी ने कहा कि मास्टरमाइंड श्रीकांत त्यागी ने इसलिए बनाई पार्टी ताकि लोगों को आसानी से ठगा जा सके, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पैसा हड़पने को लेकर श्रीकांत की पूरी टीम को आड़े हाथों लिया तब श्रीकांत और उनकी टीम में खलबली मच गई और उन्होंने समझौते का प्रयास किया। श्रीकांत और उनकी टीम चाहती थी कि डॉक्टर त्यागी प्रेस वार्ता कर यह बताएं कि हमारा आपस में समझौता हो गया है और वह अपने सारे शब्द वापस लेते हैं, डॉ त्यागी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी की टीम लगातार उनसे संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है इसलिए सत्येंद्र त्यागी नाम के व्याक्ति उनके पास आए और उन्होंने फोन पर श्रीकांत त्यागी से लगभग 20 मिनट तक बात कराई लेकिन श्रीकांत त्यागी और उनकी टीम सिर्फ यही चाहती थी कि डॉ त्यागी अपने सभी लगाए गए आरोपों क बापिस ले लें, जबकि डॉ त्यागी का कहना है कि उन्होंने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है जनता के सामने सच्याई को रखा है ऐसे में श्रीकांत त्यागी और उनकी टीम पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल सही हैं। 

उन्होंने कहा कि यह यह लोग पैसा लेकर झूठ और मनगढंत बातें फैलाना चाहते हैं। सोचनीय बात यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त एक भूचाल सा आया हुआ है त्यागी समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर एक पार्टी शुरू हुई थी, जिसका नाम राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल रखा गया। जिसकी शुरूआत की थी भाजपा से निष्कासित और नोएडा के चर्चित कांड जिसमें महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। इस  विवाद के बाद त्यागी समाज में दूर-दराज के इलाकों में चर्चित नाम बीपी त्यागी ने इस मामले में श्रीकांत त्यागी के पक्ष में एक मुहिम छेड़ी थी जिसमें श्रीकांत त्यागी को राहत मिली इसके बाद डाॅ बीपी त्यागी ने हर तरह से श्रीकांत त्यागी की मदद की, लेकिन उन्हे इस बात की भनक भी न थी की वह आस्तीन का सांप निकलेगा। इसके बाद श्रीकांत त्यागी ने एक पार्टी बनाई और फिर शुरू होता है ठगी का खेल डाॅ बीपी त्यागी को भनक तक नहीं थी कि जिस व्यक्ति की वह हर संभव मदद कर रहे हैं वह उन्हें भी ठगने से पीछे नहीं हटेगा, पार्टी में   ज्यादातर जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी त्यागी समाज के ही हैं लेकिन आज यह पार्टी आपसी फूट और अंतरकला का शिकार बन गई।

पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ बीपी त्यागी ने पार्टी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई सियासत के गलियारों में अब भूचाल आ गया। इसके समय बाद ही डॉ बीपी त्यागी ने श्रीकांत त्यागी के ऊपर पार्टी को कर्ज के रूप में दिए गए पैसे न लौटने का आरोप लगाते हुए 30 लाख रूपए की बात प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताई, जाहिर तौर पर एक सम्मानित व्यक्ति को ठगा जाना और फिर उसपर ही झूठे और मनगढंत आरोप लगाना कतई भी उचित नहीं था, जिस व्यक्ति ने त्यागी समाज का अपमान होने पर साथ दिया हो उसी के साथ ठगी और तमाम झूठे आरोप लगाना आखिर ऐसा किसी भी हद तक ठीक नहीं था। अब कर्जदार श्रीकांत त्यागी को झटका लगा तो उसने एक अपने बिचौलिए को डाॅ बीपी त्यागी के पास भेजा और कहा कहा उनके बकाया 30 लाख रुपए उन्हें दे दिए जाएँगे, जिसमें उस बिचौलिए ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी खबरें और पोस्ट हैं वह डाॅ बीपी त्यागी हटवा दें और खुद भी हटा दें कल इस लेन-देन का समाधान हो जाएगा।

लेकिन यह भी श्रीकांत त्यागी और उस बिचौलिए 
सत्येंद्र त्यागी की एक सोची समझी साजिश थी,जबकि सत्येंद्र त्यागी ने डाॅ बीपी त्यागी से एक प्लाॅट के नाम पर पहले ही धोखा किया हुआ था लेकिन जब डाॅ बीपी त्यागी ने सत्येंद्र त्यागी से प्लाट के एवज में दिए गए पैसे मांगे तो उसने 25 लाख रुपये का एक चेक दिया जोकि बैंक में बाउंस हो गया।

 "खैर यहां तो वही कहावत चरितार्थ हो गई कि देर आए पर दुरूस्त आए साहब"?

चूंकि डाॅ बीपी त्यागी और बिचौलिए सत्येंद्र त्यागी के बीच जो भी बातें हुईं उन्हें डाॅ त्यागी भांप गए कि कहीं न कहीं इसमें भी दाल में कुछ काला है। और ठीक वही हुआ भी चूंकि श्रीकांत त्यागी किसी भी सूरत में डाॅ बीपी त्यागी के 30 लाख रूपए नहीं लौटना चाहता था वह इस पैसे को हड़पना चाहता है जिसको लेकर वह तमाम कहानियों को गढ़ने का काम कर रहा है, डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि मैं त्यागी समाज के कल्याण के लिए और राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए पार्टी से जुड़ा था लेकिन श्रीकांत त्यागी ने अपने ही समाज के व्यक्ति को ठग लिया है उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि जो त्यागी समाज का न हुआ वह अन्य समाज का क्या होगा। जब श्रीकांत त्यागी अपने ही समाज के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ बी पी त्यागी को ठग सकता है तो यह किसी को भी ठगने से पीछे नहीं हटेगा । इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं की श्रीकांत त्यागी से सावधान रहें और इसकी चिकनी चुपड़ी  मीठी-मीठी बातों में न आएं।

डॉ बी पी त्यागी ने प्रेस वार्ता में कहा यदि श्रीकांत त्यागी मेरे पैसे नहीं लौटाते हैं तो मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा। हमने अधिक जानकारी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी को फोन मिलाया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस प्रेस वार्ता से चंद मिनट पहले भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। प्रदेश महासचिव द्वारा लगाए गए यह संगीन आरोप राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और श्रीकांत त्यागी पर नोए‌डा की निवासी महिला के साथ हुए अभद्र व्यवहार की खबरों को फिर से जिंदा कर रहे हैं।

डॉ बी पी त्यागी ने किसी अन्य दल की सदस्यता को लेकर एक सिरे से रखारिज कर दिया है उन्होंने यहां तक कहा कि वह उपचुनाव भी नहीं लड़ने उनका उद्देश्य अब सिर्फ समाज सेवा है वह अपने अस्पताल पर ध्यान केंद्रित करेंगे और समाज सेवा को जिस प्रकार करते आ रहे थे ठीक उसी प्रकार करते रहेंगे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जम्म । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू नगर निगम ने भी आयुक्त जम्मू नगर निगम...
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण