आरएमएल के प्रो सचिन की लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में निधन

आरएमएल के प्रो सचिन की लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में निधन

लखनऊ। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान के डॉक्टर सचिन अवस्थी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।प्रो सचिन का बीते शुक्रवार रात्रि को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांसे ली।ज्ञात जो कि डॉ सचिन अवस्थी एक लंबे अरसे से पी नेट हेड ऑफ पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित चल रहे थे।उनका लंबे समय से उपचार संस्थान के ही आईसीयू में चल रहा था।

जब तबीयत अधिक बिगड़ने लगी तो डॉ सचिन अवस्थी को दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली।

बता दें कि प्रो सचिन अवस्थी बतौर आर्थोपेडिक सर्जन विशेषज्ञ होने के साथ लोहिया संस्थान के हड्डी विभाग के संस्थापक स्तंभ भी थे। वहीं शनिवार को संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ अवस्थी का असमय जाना संस्थान के लिए अपूर्ण क्षति हुई है। इसी क्रम में संस्थान में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें संस्थान डॉक्टर एवं समस्त संवर्ग के लोगों ने डॉ सचिन को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा संस्थान के प्रति किए गए सराहनीय कार्यों स्मरण किया गया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां